blogbloggerBloggingblogging kaise kareBlogging kya haiब्लॉगिंग
Blogging kya hai , blogging kaise kare
हेलो दोस्तो ,
तो कैसे है आप लोग मैं उम्मीद करता हु आप मस्त होंगे । दोस्तो आज हम जानेंगे कि blogging kya hai
और blogging kaise kare आप भी जानना चाहते है कि ब्लॉगिंग क्या होता है इसके फायदे क्या है
तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है आज मै आपको ब्लॉगिंग से संबंधित आपके जितने भी सवाल है
उन सब का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा
बस आप इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पड़े । जैसा कि आप सभी लोगो को पता है
कि नेट का इस्तेमाल करना कितना ज्यादा बढ़ गया है ।
जिससे डिजिटल दुनिया मे कैरियर बनाने का और पैसे कमाने का मौका मिला है
अब मैने यह online paise kamane की बात की हौ तो बहोत लोगो के दिमाग मे एक सवाल आया होगा कि फ़्रॉड है या लूटने का काम है
तो मै आपको बता दु की यह बात भी सही है कि digital दुनिया मे बहोत से काम फ़्रॉड है
वही अगर हम बात करे लीगल ( सही ) तरीके से online paise kamane की तो हमे बहोत से ऑप्शन मिलते है
जैसे :- affiliate marketing, reselling , influencing, youtube , और ब्लॉगिंग
इन्ही में से हम आज ब्लॉगिंग के बारे में बात करेंगे तो चलिए जान लेते है की blogging kya hai
Loading...
1. Blogging kya hai
blogging kaise kare
हमे किसी टॉपिक पर या किसी चीज़ पर हमें हमारी राय पूरी दुनिया तक वह जानकारी भेजना है
तो हमे उसके लिए एक blog बनाना होगा जिस पर रोजाना आर्टिकल ( जानकारी ) लिखना होगा और पोस्ट पब्लिश करना होता है
जिसे ब्लॉगिंग कहते है मैं आपको बता दु की blog में हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और कैरियर बना सकते है
और इसी के साथ ही आप इंटरनेट ( digital , online ) दुनिया मे कदम रख सकते है
और blog के जरिये आप online paise kamane का प्लेटफॉर्म या जरिया बना लेते है
चलिए बिना समय गवाए जान लेते है की blogging kya hai
2. Blogging kya hai blogging kaise
kare ब्लॉगिंग कैसे करे
ब्लॉगिंग सुरु करने के लिए आपको धैर्य रखना होगा और हार्डवर्क करना होगा अब बात करते है
हम की blogging kaise kare तो मै आपको बता दु ब्लॉगिंग सुरु करने के लिए आपको एक blog बनाना होगा
और उस पर किसी भी टॉपिक पर रोजाना आर्टिकल लिख सकते हो
Blogging kis topic par start kare
जैसे : – technology , fashion, food , education, sports, helth, event या आपको जिस भी विषय के बारे में ज्यादा जानकारी है
आप उस विषय पर blogging सुरु कर सकते है जिसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा जो अभी मैने थोड़ी देर पहले बताया है ।
3. Blog kya hai – ब्लॉग क्या हैं ?
Blog को हम एक website बोल सकते है क्यों कि blog हूबहू website की तरह काम करता है
वैसे यह गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट blogger है जिसके माध्यम से आप फ्री में blog बना सकते है
और इसके जरिये आप अपनी बात या जान करी को दुनिया तक पहुँचा सकते है
जैसे होम सोशल मीडिया facebook , twitter या अन्य कोई प्लेटफार्म पर कोई पोस्ट करते है
तो वह सीमित लोगो तक पहुच पति है वही blog पर लिखी गयी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती हैं
जो उस पोस्ट के बारे में गूगल पर सर्च करता है
अगर हम कुछ सब्दो में या साफ सब्दो में कहे कि blog kya hota hai या blogging kya hai
तो blog को एक तरह की website बोल सकते है जिसे हम गूगल के के फ्री प्रोडक्ट blogger की मदद से बिल्कुल फ्री में बना सकते है
गूगल ने blogger का इंटरफ़ेस बढ़ा ही आसान बनाया है जिसकी मदद से इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है
4. Blogger kya hai – ब्लॉगर क्या है
Blogger गूगल का एक फ्री प्रोडक्ट हैं जिस पर ब्लॉग बनाया जाता है
वैसे आपको बता दु जब कोई व्यक्ति ब्लॉग बनाकर प्रतिदिन उस पर पोस्ट करता है
लोगो से कमेंट के माध्यम से बात करता है तब वह व्यक्ति एक blogger कहलाता है
या हर वो व्यक्ति जो ब्लॉगिंग करता है वो ब्लॉगर होता है
5. Blog kaise बनाए
जैसा कि मै आपको पहले ही बता चुका हूं कि आपको ब्लॉग फ्री में बना सकते है
जिसके लिए आपको गूगल के फ्रीए प्रोडक्ट blogger.com पर जाकर लॉगिन करना होगा अपने गूगके के अकाउंट से
जिसके बाद आपको new ब्लॉग चुनकर अपने ब्लॉग का नाम चुनना होगा
और उस ब्लॉग को लोगो तक पहुचाने के लिए कुछ सेटिंग करना होगा
और website की तरह ब्लॉग को गूगल से कनेक्ट करना होगा और फिर आपका ब्लॉग बनकर तैयार है
6. Blog kaisa dikhta hai
जब आप अपना ब्लॉग बनाकर तैयार कर लेते हैं तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह कैटेगरी के साथ नज़र आता है
जिनकी मदद से ब्लॉग पर काम करना बहुत ही आसान होता हैं यह बिल्कुल website की तरह नज़र आता है
7. Kya blog se paise kama
sakte hai aor kaise
जी हा बिल्कुल आप एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते है
लेकिन पैसे कमाना सुरु करने से पहले अपने द्वारा बनाये गए ब्लॉग में प्रतिदिन पोस्ट ( आर्टिकल ) लिखना होगा जब आपका पोस्ट लोगो को पसंद आने लगेगा
और बहोत से लोग आपके पोस्ट को पढ़ने आने लग जाएंगे तब आप adsens.com से ब्लॉग को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हो ।
8. Website aor blog me
difference
अगर हम बात करे वेबसाइट और ब्लॉग के डिफरेंस की तो मै आपको बता दु
की एक वेबसाइट बनाने के लिए web designing और coding language की बहोत ज्यादा जरूरत होती हैं और इसमें पैसे भी लगते है
वही इसके मुकाबले हम ब्लॉग की बात करे तो गूगल के फ्री प्रोडक्ट blogger की मदद से फ्री में बनाया जा सकता है और वेबसाइट की तरह काम मे लिया जा सकता है
9. Blog banane ke liye paise
lagte hai
बिल्कुल नही , ब्लॉग बनाने के लिए कोई पैसा नही लगता हैं blogger की मदद से फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है
Blogging kya hai blogging kaise kare के बारे में अंत मे चंद सब्द
मैं उम्मीद करता हु की आपको blogging kya hai blogging kaise kare के बारे में सारी जानकारी मिलगई होगी
और समझ भी आ गया होगा फिर भी कुछ समझ नही आया होगा तो नीचे कमेंट में मुझसे पूछ सकते है
और इस पोस्ट blogging kya hai blogging kaise karte hai
को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि किसी को इसके बारे में जानना है तो वह बड़ी आसानी से जान पाए समझ पाए
🙏 धन्यवाद 🙏 आपका दिन सुभ हो