हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि glowroad app se paise kaise kamaye
वैसे मैं आपको बता दु की इसे reselling भी कहते है मैं पिछले 3 वर्ष से reselling कर रहा हु
तो चलिए जान लेते है कि इस app se paise kaise kamaye
जैसा कि मैने अभी बताया की मै पिछले 3 वर्ष से reselling कर रहा हु बस उसी तजुर्बे की वजह
से आज मै यह पोस्ट लिख रहा हु और मै आपसे वादा करता हु अगर आप यह पोस्ट लास्ट तक पूरा पड़ते है
तो इस app की मदद से अच्छा खासा पैसा earn कर पाओगे क्योंकी मै आपको सब कुछ सिखाने वाला
हु
साथ ही मैं आपको अंत मे इससे मेरी earning के कुछ स्क्रीन शॉट भी शेयर करूँगा जिससे इस पर
भरोसा करना आपके लिए आसान हो जायेगा यह सब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े तभी आपको समझ आएगा
Glowroad app kya hai | what is the glowroad app
यह इंडिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला reselling application ( reselling app ) है
जो houswife, student , और jobs होल्डर को part time और full time अपना खुद का
Online business करने का मौका देता है वो भी फ्री में जिसकी मदद से आप first day से ही
Earning कर सकते हो जो कि बहोत ही आसान है यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको विभिन्न प्रकार
के प्रोडक्ट मिलते है भरोसेमंद व्यापारियों से वो भी wholesale कीमत पर जिन्हें आप reselling करके पैसे earn कर सकते है
Glowroad app se paise kaise kamaye ?
चलिए जानते है इस app se paise kaise kamaye इसके लिए आपको सबसे पहले app डाउनलोड करना होगा
App कैसे डाऊनलोड करे ?
App डाऊनलोड के लिए मैं आपको नीचे लिंक दे रहा हु वंहा से आप app को download कर सकते है
जिससे आपको 200 ₹ का wallet बैलेंस मिलेगा sign up करते ही तो नीचे दिए button से app को डाऊनलोड करे
Glowroad Download करने के बाद आपको लॉगिंग करना होगा तो चलिए लॉगिन करते है
Glowroad seller login कैसे करे ?
आप जैसे ही ऐप्प को open करेंगे तो आपको कुछ इमेज का स्लाइड मिलेगा जिसमे नीचे
Get started लिखा होगा उस पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर
आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसके बाद आपके पास एक otp आएगा उसे डालना हैं
अगले पेज में उसके बाद आपको आपका नाम और ईमेल id डालना होगा और उसके बाद done कर दीजिए
और आप देखेंगे आपका अकॉउंट बन कर तैयार है जो कि लॉगिन हो चुका है और आप पहुच जाएंगे सीधे होम पेज पर
तो चलिए अब हम glowroad se paise kaise kamaye के अगले पड़ाव की वोर बढ़ते हैं ।
App ke features क्या क्या है
App के अंदर आपको बहोत से features मिलने वाले है जो यूजर एक्सपीरियंस को बहोत ही ज्यादा बेहतर बना देता हैं
अगर हम होम पेज की ही बात करे तो आपको यँहा ऊपर सर्च बॉक्स मिलता जहा से आप कुछ भी सर्च कर सकते है
अगर मैं बात करू नीचे की तरफ की तो नीचे आपको होम का ऑप्शन मिलेगा साथ ही आफर केटेगरी earning
और प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा जहा से आप सब कुछ मैनेज कर सकते है
प्रोफाइल ऑप्शन की तरफ चले तो यह आपको बहोत से ऑप्शन मिल जाते है जो आपके बहोत काम आते है
ऑफर ऑप्शन का इस्तेमाल कैसे करे ?
इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप नई आफर चैक करने के लिए करते है जहाँ आपको आपके लिए
कौन कौन से आफर उपलब्ध है सभी की जानकारी मिल जाती है ।
कैटेगरी ऑप्शन का इस्तेमाल कैसे करे ?
इस ऑप्शन का इस्तेमाल आप किसी भी कैटेगरी के प्रोडक्ट को आसानी से खोजने के लिए करते है
जो आपके समय को बचाता है ।
Earning ऑप्शन का इस्तेमाल कैसे करे ?
यह एक खास ऑप्शन है जहाँ पर आपकी earning शो होती है और आपको यह से पता लगता है
की earning के साथ आप किसी बोनस के लिए एलिजिबल हो या नही यहाँ आपको एक और
कमाल की चीज़ देखने को मिलेगा और वह है एक e-commerce वेबसाइट बनाने का ऑप्शन
जिसकी मदद से आप इस एप्प में अपनी शॉपिंग वेबसाइट बना सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में
और वही आपको एक वीडियो सीरीज़ भी मिलेगी जिसमे बताया गया हैं कि कैसे काम करना है इसमें
Glowroad website कैसे बनाये ?
Earning ऑप्शन पर जाना है वहाँ create your online shop का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
फिर एक दूसरे पेज पर पहुँच जाओगे वहाँ create online shop पर क्लिक करे और अपने वेबसाइट का नाम डाले
साथ हु परसेंट सेलेक्ट करे कितना परसेंट मार्जिन आपको earn करना हैं और create online shop
पर क्लिक करे और आपकी website तैयार हैं देखना है केसी दिख रही हैं वेबसाइट तो visit shop
पर क्लिक करके देख सकते है उसके बाद आपको कुछ डिटेल डालना है जिसके लिए आपको
अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना है वहा my online shop पर क्लिक करे उसके बाद ऊपर एडिट का
ऑप्शन है उस पर क्लिक करे और शॉप का लोगो डाल लें नाम डाल ली और आपके शॉप के बारे में description डाल लें
उसके बाद प्रोडक्ट शेयरिंग सेटिंग में share image with link पर टिक करे और सेव कर ले
शॉप में प्रोडक्ट ऐड करने के लिए आप जब भी किसी प्रोडक्ट को देखोगे आपको वह add to shop के ऑप्शन
मिलेगा उस पर क्लिक करके और मार्जिन का परसेंटेज सेलेक्ट करके ऐड कर सकते है
और अपनी वेबसाइट का लिंक या प्रोडक्ट का लिंक फेसबुक व्हाट्सएप्प पर शेयर करके अछि खासी earning कर सकते है
प्रोफाइल ऑप्शन में क्या होता हैं ?
यँहा आपको बहोत ही ज्यादा काम के ऑप्शन मिलने वाले जिनको मदद से आप आर्डर ट्रैक कर पाएंगे
आपने कितने आर्डर लगाए है वो देख पाओगे साथ ही कितने प्रोडक्ट शेयर किए है और अपने
बैंक की जानकारी को मैनेज करने का ऑप्शन भी मिलता है जहाँ से आप अपने बैंक की जानकारी को बदल सकते है
और साथ ही यह पर ट्रेंडिंग कैटलॉग का ऑप्शन मिलता है जहाँ से आप पता लगा सकते हो कि अभी सबसे ज्यादा
कोनसा प्रोडक्ट बिक रहा है और आप भी बेच सकते हो जिससे आपकी ज्यादा earning होगी
आब आपके दिमाग मे एक सवाल आ रहा होगा कि प्रोडक्ट सेल कैसे करे और किसी बेचे
Glowroad product को कन्हा और कैसे बेचे ?
वैसे अगर हम थोड़ा सोचे तो यह इतना मुश्किल नही हैं आज का दौर सोशल मीडिया का है जिसकी हम मदद ले सकते है
Reselling के लिए बेहतर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म कोनसा है ?
Reselling के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म facebook, instagram, और whatsapp है जिसका हैम इस्तेमाल कर सकते है
FACebook में आप marketplace का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट को अच्छे दाम में बेच सकते हैं
मैं भी सबसे ज्यादा प्रोडक्ट facebook पर ही साले करता था क्यों कि यह पर यूजर बहुत सारे हैं ।
Instagram पर भी आप इमेज और प्रोडक्ट की जानकारी शेयर करके आर्डर ले सकते हो
इन सभी जगह आपको अपने कस्टमर से बात करते वक़्त बहोत ज्यादा रेस्पेक्ट देना होगा जिससे ऑर्डर मिलने के चान्सेस बढ़ जाते हैं
Order मिलने के बाद क्या करे ?
जैसे ही आपको कोई आर्डर मिलता है आप कस्टमर से उनका नाम एड्रेस मोबाइल नम्बर और पिनकोड ले
लेना होगा
Product कैसे शेयर करे ?
सबसे पहले आपको app को ओपन करना है और फिर ट्रेंडिंग सेक्शन में जाना है और जो भी ट्रेंडिंग
प्रोडक्ट है उसकी फोटो डाऊनलोड कर लेना है वह नीचे जानकारी होगी उसे कॉपी कारना है और शेयर कर देना है ।
Order कैसे लगाए ?
App में जाये और जिस भी प्रोडक्ट का आर्डर है उसे ओपन करे अगर उस प्रोडक्ट में साइज या कलर का ऑप्शन है
तो कलर और साइज चुन लें कस्टमर से पूछ कर उसके बाद buynow पर क्लिक करे उसके बाद cart के सेक्शन में जाये
पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करे और कंटिन्यू करे उसके बाद कस्टमर को जितना प्राइस बताया है वो डालना है
और कंटिन्यू पर क्लिक करे और उसके बाद कस्टमर का address डाल कर done कर दे और आपका आर्डर प्लेस हो गया
याद रहे आपको हमेसा प्रोडक्ट की कीमत होलसेल प्राइस से अधिक बताना है कस्टमर को
पैसे कैसे मिलेंगे ?
आपका कमीशन प्रोडक्ट देलीवर्ड होने के 2 सप्ताह बाद आपके एकाउंट में आएंगे उसके लिए आपको
अपना बैंक डिटेल ऐड करना होगा
Glowroad में bank account नम्बर कैसे जोड़े ?
बैंक एकाउंट नम्बर जोड़ने के लिए आपको app के प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा वहां पर आपको
8 वे नम्बर पर my bank detail का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद आप एकाउंट नम्बर
बैंक एकाउंट होल्डर नाम और bank Ifsc code , डाल कर सेव कर दीजिए और आपका एकाउंट जुड़ गया
Glowroad service क्या हैं ?
- फ्री में बिज़नेस करने का मौका देता हैं
- प्रोडक्ट की डिलीवर खुद करता हैं
- पेमेंट भी खुद से कलेक्ट करता है
- E-commerce website बनाने का ऑप्शन देता हैं फ्री में
- Free cod का ऑप्शन भी देता है
- ट्रेंडिंग प्रोडक्ट बताता है
- अपना कॉमिशन अपने अनुसार चुनने का ऑप्शन होता हैं
Glowroad customer care number
वैसे मै आपको बता दु की इनका कोई पर्सनल नम्बर तो नही है लेकिन अगर आपको customer care से बात करना हैं
तो आप app के help center में जाये और contact us के सेक्शन में जाये फिर जिस भी
प्रोडक्ट से रिलेटेड प्रॉब्लम है उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करे और नीचे की तरफ देखें contact us लिखा हैं
उस पर क्लिक करे और फिर call me के ऑप्शन पर क्लिक करे कस्टमर केअर आपको 5 मीन में खुद से कॉल
करेगा और अगर आपको whatsapp no. चाहिए तो यह रहा :- 6366230197
Glowroad app se paise kaise kamaye video
इस app se paise kaise kamaye के बारे में आप नीचे दिए हुए वीडियो को देखकर glowroad se paise kaise kamaye
के बारे मे और अचे से समझ पाओगे
Payment proof
दोस्तो इस app se paise kaise kamaye के इस पोस्ट में earning होती है या नही
आपके इस सवाल के जवाव में मै आपको नीचे earning के कुछ स्क्रीन शॉट शेयर कर रहा हु
जिसे देख कर इस app se paise kaise kamaye का आपका डाउट earning hota है या नही क्लियर हो जाएगा
———————————
यह भी पड़े :-
- Website kaise banate hai free me sikhe 2020
- Upmanch app क्या है । india का first social media app
- Blogging kya hai , blogging kaise kare
______________________
Glowroad review लोगो की क्या रॉय है app के बारे में
इस app को playstore से downloading की बात करे तो 10 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड किया है
साथ ही कुछ review के स्क्रीन शॉट नीचे दे रहा हु जिससे और अधिक जान पाओगे मुझे यह app बहोत ज्यादा पसंद आया है
Conclusion : glowroad app se paise kaise kamaye
इस पोस्ट में मैंने इस app se paise kaise kamaye , resselling के बारे में विस्तार से बताया है
मैं उम्मीद करता हु आपको glowroad se paise kaise kamaye अच्छे से समझ आ गया होगा फिर भी अगर आपको कुछ समझ
नही आया होगा तो आप नुचे कमेंट सेक्शन में कमेक्ट करके मुझसे पूछ सकते है मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा
और कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताना की आपको यह पोस्ट कैसी लगी साथ ही मेरे youtube चैनल
को subscribe करे ताकि आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी वीडियोस देख पाओ धन्यवाद 🙏
Achhi Jankari share kiya hai aapne.
Thanks techbook 😁