हेलो दोस्तो स्वागत है आपका एक और कमाल के पोस्ट में जिसमे मैं बताऊँगा best cricket games for android download
जैसा कि आप लोगो को पता है हमारे देश मे सबसे ज्यादा लोग प्रिय game cricket है । तो बेशक
Cricket खेलने का शौक है लेकिन हम व्यस्त दिनचर्या की वजह से ग्राउंड नही जा पाते है
और बहोत से लोगो को अपने मोबाइल पर cricket game खेलने का शौक होता है यह पोस्ट उन्ही लोगो के लिए हैं
आज मैं आपको best crickets games for Android download कैसे करे और वह कोनसे app है
जानेंगे साथ ही क्यों वह बेस्ट हैं बाकी apps से यह भी बताऊँगा क्यों कि मुझे बहोत ज्यादा पसंद है
Cricket games को मोबाइल पर खेलना तो मै हमेसा रिसर्च करते रहता हूं और कुछ दिनो की
रिसर्च और games को खेलने के बाद अपने इस एक्सपेरिएंस की वजह से आज मै आपको बताऊंगा
Best crickets games for android download कहा से कर पाओगे आप लोग जिसमे मैने बहित ध्यान दिया है
Game की quality पर featurs पर और graphics पर किसी भी game का graphic
और परफॉर्मन्स अच्छा है तो उसे खेलने में मजा भी आता है ऐसे ही यह गेम है यह पर मै कोई
8-10 apps नही बताऊँगा मय सिर्फ top 3 apps बताऊंगा जो आपको 101 % पसंद आएंगे
Table of Contents
List of best cricket games for Android download
- Wcc3
- Wcc2
- Real cricket 20
1 wcc3 world cricket championship 3
2020 में wcc3 को nextwave multimedia company के द्वारा लांच किया गया है
इससे पहले भी company ने wcc1 और wcc2 लांच किया था जो बहोत ज्यादा पॉपुलर हुए जिसके बाद
अब company ने wcc 2 के succesor wcc3 को लांच किया है बहोत सारे अपडेट और नए फीचर्स के साथ
Wcc 3 best hindi commentary cricket game हैं जिसमे आपको दो legend cricketers
की commentary मिल जाती है प्रोफेशनल commentary के लिए Australia के
Legend cricketer Matthew Hayden मिल जाते है english commentary के लिए
और hindi commentary की बात करे तो आपको india ke star commentator mr. Akash chopra मिल जाते है
जो आपके gaming experience को और बेहतर और मजेदार बना देता है
Wcc 3 में आपको 10 से ज्यादा tournament मिल जाते है odi , t20, test, world cup, asia cup और भी बहोत से
इसमे आपको एक कमाल का career mode मिलता है जिसमे आप एक player को सेलेक्ट कर सकते
जिसे gully cricket से international cricket तक का सफर करा सकते हो जिसमे आपको भी मजा आयेगा
Multiplayer
Multiplayer का option मिल जाता है जिसमे आप batting compitation कर सकते हो अपने फ्रेंड से
साथ ही online rivals का option मिलता जिससे आप अपने किसी फ्रेंड के साथ online game play कर सकते हों
Local rivals का option मिलता है जिसमे आप अपने फ्रेंड्स के साथ खेल सकते हो
साथ ही अपनी team creat करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपनी team अपने अनुसार बना सकते हो
वही आपको 18 international jersy भी मिल जाती है जो कि बहोत सही है
Graphics की बात करे तो graphics high quality के मिलते है
Game play में आपको drs का ऑप्शन मिलता है और over के अंत मे over रिव्यु का ऑप्शन मिलता है
किसी shot पर या out होने पर भी आपको action replay देखने को मिलता है
Controls की बात करे तो बाकी apps के मुकाबले इसका कट्रोल बहोत accurate है
जिससे real time gaming का अनुभव होता हैं जो कि कमाल का है
Daily rank betch
जब आप daily mesion complete करते हो तो आपको rank betch निलता है reward के रूप में
वेसे आपको यहाँ कुछ टूर्नामेंट खेलने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं
Wcc 3 world cricket championship 3 को download कैसे करे
Wcc3 को आपको play store से फ्री में download कर सकते है
या नीचे दिए गए लिंक के द्वारा भी आप फ्री में download कर सकते है
2 wcc 2 world cricket championship 2
Wcc 2 के बारे में ज्यादा कुछ बताने के लिए नही है क्यू की इसके बहोत से फ़ीचर आपको wcc 3 में देखने को मिलते है
Wcc 2 में भी आपको gaming experience बहोत अच्छा मिलता हैं साथ मे
Professional हिंदी और इंग्लिश commentary भी मिल जाती है
3d gaming कर सकते हो 42 से ज्यादा stadium मिलते है जिनमे आप match खेल सकते हो
Hot spot ultra edge और lbw जैसे फ़ीचर मिल जाते हैं
आप एक बार जरूर खेलिए इस गेम को बाकी फ़ीचर आप play store पर देख सकते हैं
Wcc 2 best cricket games for Android download कैसे करे
Wcc 2 को आपको google play store से download कर सकते है
या नीचे दिए गए लिंक से भी आप इसे download कर सकते है
3. Real cricket 20
Real cricket 20 बिल्कुल wcc3 की तरह है लेकिन। इसमें कुछ featurs की कमी है
इसके graphics उतने ज्यादा बेहतर नही हैं जितने wcc3 के तो यह एक प्रॉब्लम है इसमें
आगे बढ़ते है और बात करते है controls की तो इसके cotrols थोड़े लेग करते है
लेकिन फिर भी आपको यह gaming experience बहोत कमाल का देता है तो आपको try करना चाहिए
Real cricket 20 featurs
इसमे आपको hindi और english दोनों commentary का ऑप्शन मिलता है
साथ मे आप इसे female voice में भी चेंज कर सकते हो जो कि बहोत इंटरेस्टिंग है
Multiplayer option
यहां आपको multiplayer option मिलता है जिसकी मदद से आप 1:1 game play कर सकते हो
साथ ही इसके अलावा 2:2 का option मिलता है जिसमे आप अपने किसी friend को co player रख सकते हो
Highlites को save और share करने का ऑप्शन भी जिसकी मदद से आप दुसरो के साथ भी शेयर कर सकते हो
Match किस टाइम करवाना है morning में या Afternoon में या evning में चुन सकते हो
साथ ही आपको india के बहोत सारे stadium का collection मिल जाता है
Match में आपको ultra edge , review, lbw और hotspot जैसे फ़ीचर मिल जाते है
Match के लिए आपको बहोत से tournament मिल जाते है जैसे odi , test , और t20
ऐसे ही और भी छोटे features मिलते है जो आपके gaming experience को बेहतर बनाता हैं
Real cricket 20 download कैसे करे
Real cricket 20 को आपको google play store से डाउनलोड कर सकते है मुफ्त में
या नीचे दिए गए लिंक द्वारा भी download कर सकते है फ्री में
Conclusion of best cricket games for Android download
इस पोस्ट में मैने आपको best cricket games for Android download की लिस्ट दी है
मैं उम्मीद करता हु आपको ये 3 apps पसंद आएंगे मुझे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना
आपको यह apps कैसे लगे और इस पोस्ट को शेयर जरूर करना
धन्यवाद
यह भी पड़े :-
1. upmanch app क्या हैं । india का social media app
2. What is digital locker in hindi full explain