दोस्तों T20 क्रिकेट सभी लोगों का बौद्धिक पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट है और इस क्रिकेट फॉर्मेट को बल्लेबाज का खेल भी कहा जाता है क्योंकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाज हर बॉल पर बाउंड्री मारने की कोशिश करता है और जब बॉल बाउंड्री पाल चली जाती है तो देखने वाले दर्शक भी बहुत मनोरंजन करते हैं
वेस्टइंडीज के धुआंधार महान और धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को हम सब सिक्सर किंग के नाम से भी जानते हैं उनकी धुआंधार बल्लेबाजी सभी को बहुत ज्यादा पसंद आती है कई बार क्रिस गेल का तूफान बैटिंग करते हुए पिच पर आया है और जब यह तूफान आता है तो सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं क्रिस गेल और ऐसा ही कुछ कारनामा क्रिस गेल ने 4 साल पहले भी किया था
गेल ने रचा था इतिहास
धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल में बीपीएल टूर्नामेंट में रंगपुर राइडर्स और ढाका डायनामाइट्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक नया इतिहास बना दिया है आपको ज्यादा की बी पी एल में क्रिस गेल रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हैं
और उनकी तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 18 छक्के लगा दी है उनके बल्लेबाजी का तूफान आया था आया कि उन्होंने उन 69 गेंद पर ही 146 रन जोड़ दिए जिसमें छक्कों के अलावा 5 चौके भी मारे हैं मतलब 146 रन में 128 रन तो उन्होंने बाउंड्री मार कर ही बना लिए हैं और गेल किस टीम में जहां मैच 57 रन से जीत लिया
गेल ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
जान क्रिस गेल ने एक ही मुकाबले में खेलते हुए एक ही पारी के दौरान 18 छक्के लगा दिया इसी के साथ उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए 2013 में आरसीबी की टीम के तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स टीम के खिलाफ एक ही पारी के दौरान 17 छक्के मारे थे
जहां पर उन्होंने इस पारी में 175 रन बनाए थे और यह पारी अभी भी T20 की सबसे लंबी और बड़ी पारि है गिल हमेशा ही तूफानी पारी खेलने के लिए मशहूर है उनकी यह तूफानी पारी को देखना दर्शन बहुत ज्यादा पसंद करते हैं
लेकिन जब क्रीज पर क्रिस गेल मौजूद होते हैं तो सामने वाले गेंदबाज के हाथ पैर थरथर कांपने लगते हैं आपको बता दें कि क्रिस गेल खड़े-खड़े छक्के मारने काबिलियत रखते हैं गिरने दुनिया के सभी स्टेडियम में अपनी छाप छोड़ कर रखि है
गेल का बाद इस भारतीय का है नंबर
क्रिस गेल के बाद अगर बात करेंगे T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के किसने मारे हैं तो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय युवा बल्लेबाज पुनीत बिष्ट का नाम आता है पुनीत बिष्ट ने इसी साल जनवरी में मेघालय के खिलाफ खेलते हुए मिजोरम के खिलाफ यह कारनामा किया था से पुनीत ने एक पारी में 17 छक्के लगाए हैं इस पारी में पुनीत ने 51 गेंद खेलकर 146 रन बनाए हैं जिसमें 6 चौके और 17 छक्के शामिल हैं
क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प बातें और ताजा रुझान जानने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे