दोस्तों ip 2022 की तैयारी सभी फ्रेंचाइजी करने लग गई है क्योंकि बात ही जल्दी ip 2022 का मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसने शाहरुख खान की टीम केकेआर एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश करेंगे जो उनकी टीम का बेड़ा पार लगा सके
whatsapp group join करे | join whatsapp group |
Telegram channel join करे | Join telegram |
Table of Contents
केकेआर के 4 रिटेंड प्लेयर्स
अब बात करते हैं कि ठीक यार की टीम ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो आपको बता दे कि केकेआर की टीम आंद्रे रसल वरुण चक्रवर्ती वेंकटेश यस और सुनील नारायण को बस रिटेन किया है वही kkr के लिए इससे पहले कप्तानी कर चुके इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक को भी रिटेन नहीं किया गया है
नहीं है कोई कप्तानी के काबिल
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि कि क्या आज ने जिन भी खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनके पास किसी भी तरह के कप्तानी करने की काबिलियत नहीं है ऐसे में टीम मे का ऑप्शन के दौरान एक कप्तान की तलाश करेगी
मोर्गन की वापसी मुश्किल
आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में आगे कहा कि पिछले सीजन मोरगन ने केकेआर के लिए कप्तानी की थी जाम पर उन्होंने कप्तानी तो थोड़ी ठीक ठाक की लेकिन सिर्फ कप्तानी से काम नहीं होने वाला है क्योंकि मोरगन ने बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं किया और बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया है ऐसे में उनका टीम में वापस आना मुश्किल है
शुभमन गिल को भी नहीं दिया मौका
आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में आगे बात करते हुए कहा कि अगर केकेआर सुमन गिल को रिटेन कर लेती तो वह कप्तान के लिए चॉइस हो सकते थे लेकिन अब जब उन्हें रिटेन नहीं किया गया है तो वह अब केकेआर की टीम की लीडरशिप ग्रुप से बाहर है और रही बात दिनेश कार्तिक की तो अब उन्हें एक कप्तान के तौर पर टीम नहीं देखेगी
कौन बनेगा केकेआर का कप्तान?
आईपीएल इतिहास में दो बार चैंपियन रह चुकी कि क्या की टीम आई पी एल 2022 के मेगा ऑप्शन में एक ऐसे खिलाड़ी और कप्तान की खोज करेगी जो उनकी टीम का बेड़ा पार लगा सके
श्रेयस अय्यर हैं बड़े दावेदार
आकाश चोपड़ा ने कहा कि केकेआर की टीम ने किसी भी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया है सिर्फ वेंकटेश अय्यर को छोड़कर तो ऐसे में श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है जो तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हो और टीम के लिए शानदार कप्तानी भी कर सकते हैं
क्रिकेट से जुड़े रुझान रोजाना जानने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें
यह भी पड़े :- Shikhar Dhawan या KL Rahul, Rohit Sharma के आते ही कौन करेगा उनके साथ ओपनिंग? इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज
whatsapp group join करे | join whatsapp group |
Telegram channel join करे | Join telegram |