Google app ka naam kya hai | गूगल एप्प का नाम क्या है
google app ka naam kya hai , गूगल एप्प का नाम क्या है , what is google app name in hindi ,
हेलो दोस्तो आज के इस नए पोस्ट में आपका स्वागत है क्या आप जानना चाहते हैं कि google app ka naam kya hai और गूगल के कितने एप्प्स है और उनका नाम क्या है
तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े इस पोस्ट में जितने भी एप्प्स है उनके बारे में बताऊंगा और साथ उनको मदद से आप क्या कर सकते हो इन सब के बारे में बताऊंगा और किए वह एप्प्स आपकी मदद कर सकते है रोजाना इंटरनेट की दुनिया मे
और ऐसे बहोत से एप्प्स हैं जिनका आप भी इस्तेमाल करते हो तो चलिए जानते हैं google app ka naam kya hai
गूगल क्या है , ( what is google )
दोस्तो गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी हैं जिसके बहोत सारे एप्प्स और ऑनलाइन सर्विस है जिनका हम इस्तेमाल करते हैं उनमें से मुख्य सर्विस हैं
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च ईंजन हैं जिसका इस्तेमाल सभी लोग करते हैं गूगल सर्च इंजन में बहोत सारी छोटी बड़ी वेबसाइट जुड़ी हैं जिनकी मदद से गूगल लोगों की प्रॉब्लम या सवाल का जवाब लोगो तक पहुचाता हैं और आपको बता दे गूगल भी एक वेबसाइट ही है
Google app ka naam kya hai ( गूगल एप्प का नाम क्या है )
दोस्तो गूगल एक सर्च इंजन हैं और यह सर्च इंजन ही गूगल का मुख्य उत्पाद और मुख्य एप्प हैं जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता हैं आपको बता दे google app ka naam – google ही हैं
इसके अलावा गूगल के और भी बहोत सारे प्रोडक्ट है अलग अलग सेवाओ के लिए जिनका नाम मे सबसे पहले गूगल ही आता हैं मतलब अभी प्रोडक्ट्स और एप्प्स का नाम गूगल से ही शुरू होता हैं
अब आप सोच रहे होंगे कि सभी प्रोडक्ट्स और एप्प्स का नाम गूगल से ही क्यों शुरू होता हैं ऐसा इसलिए किया जाता हैं ताकि एक ब्रांड बन सके और मार्केटिंग करने में आसानी हो अगर सभी का नाम अलग अलग रखेंगे तो अलग अलग प्रोमोशन करना पड़ेगा
और कई बार ऐसे में बता नही चलता कौनसा प्रोडक्ट किसका हैं और अगर एक ही नाम सभी प्रोडक्ट पर होता हैं तो ट्रस्ट होता हैं और हम बड़ी आसानी से बिना किसी समस्या के गूगल के सभी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं
गूगल सर्च के अलावा भी गूगल के और भी एप्प्स हैं जिनका इस्तेमाल हम रोजाना करते हैं जिनमे से मुख्य एप्प्स और सेवाय यह है :- google maps , google earth , google photos , gmail , google play store इत्यादि और भो एप्प्स और सेवा हैं जिनके बारे में हम नीचे जानेंगे
बाकी गूगल एप्प का नाम क्या है ( baki google app ka naam kya hai )
यह पर हम आपको गूगल के जितने भी प्रोडक्टस है उन सभी का नाम विस्तार से बता रहे हैं और उनका क्या कार्य हैं वह भी बताएंगे
1 . Google search
- Google play store
- Google assistant
- Google news
- Google maps
- Google pay
- Google photos
- Youtube
- Gmail
- Google drive
- Google duo
- google play movies
- Google play music
- Google translate
- Google meet
- Google podcast
- Google lens
- Google chrome
- Google street view
- Google pixel
इसके अलावा भी गूगल और भी प्रोडक्ट्स हैं बलेकिं उनमें से यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रॉडक्ट हैं चलिए इनके बारे में जान लेते हैं कि यह किस काम आते है इन सभी का इस्तेमाल हम हमारे एंड्राइड फ़ोन में सबसे ज्यादा करते हैं
गूगल एप्प का नाम और उनकी क्या सर्विसेस हैं जानते हैं ( google app ka naam aor unki services )
यह पर अब हमको एक एक करके कुछ मुख्य गूगल उत्पादों के बारे में बताएंगे और उनकी सेवाओं के बारे में तो चलिए जानते हैं
Google search की क्या सर्विस हैं
यह गूगल का मुख्य उत्पाद हैं जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता हैं इसकी मदद से हम इंटरनेट पर कुछ भी खोज सकते है
गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल किसलिए किया जाता हैं
गूगल प्ले स्टोर एक माध्यम है जहां से हम एप्स और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप एप्स और गेम्स बनाते हैं तो यहां पर पब्लिश करके लोगों तक पहुंचा सकते हैं
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल क्या है
गूगल असिस्टेंट वॉइस सपोर्ट करने वाला असिस्टेंट है जिसकी मदद से आप गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट को मैनेज कर सकते हो और गूगल असिस्टेंट की मदद से आप बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हो
गूगल न्यूज़ का क्या उपयोग हैं
दोस्तों पूरी दुनिया की न्यूज़ पाने के लिए आपको अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि गूगल न्यूज़ की मदद से आप पूरी दुनिया की न्यूज़ इसी ऐप में पा सकते हैं आप जिस भी भाषा में चाहते हो उस भाषा में
गूगल मैप्स का क्या उपयोग हैं
गूगल मैप्स को हम एक पूरी दुनिया का नक्शा भी कह सकते हैं क्योंकि इस गूगल एप्स में आपको पूरी दुनिया की जानकारी मिल जाती है उस जगह के बारे में और वहां के रास्तों के बारे में सारी डिटेल मिल जाती है यह गूगल मैप्स एक पूरी दुनिया का नक्शा है
गूगल पे का क्या उपयोग हैं
दोस्तों गूगल पे एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है जो आपको यूपीआई की मदद से अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने की सेवा प्रदान करता है इसके अलावा आप अपने मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट भी कर सकते हो
गूगल फोटोज का क्या उपयोग हैं
दोस्तों गूगल फोटोज आपको फ्री स्पेस देता जहां पर आप अपनी फोटो को सेव करके रख सकते हो ताकि वह डिलीट ना हो और आप किसी भी डिवाइस पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से उसे एक्सेस कर सको
यूट्यूब का क्या उपयोग हैं
हमें लगता है यूट्यूब के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यूट्यूब के बारे में सभी लोग जानते हैं और सभी लोग इस्तेमाल भी करते हैं यह और दुनिया का गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां पर आपको वीडियोस देखने को मिलते हैं फ्री में
जीमेल का क्या उपयोग हैं
जीमेल एक इलेक्ट्रॉनिक मेल की तरह काम करता है जहां पर आप अपने मैसेज को सब्जेक्ट के साथ किसी को भी मैसेज भेजना हो तो उसकी ईमेल आईडी पर यहां से आप फ्री में मैसेज भी जा सकते हो और इस जीमेल आईडी से दोस्तों आप बहुत से वेबसाइट में लॉगिन भी कर सकते हो
गूगल पिक्सेल क्या है
दोस्तों गूगल पिक्सेल गूगल का मोबाइल फोन का नाम है गूगल पिक्सल इस नाम से गूगल के तमाम फोन आते हैं
गूगल इस्तेमाल करने के फायदे
दोस्तों आप सभी लोगों को पता है कि आज आज के समय में सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिसे हम एक्सेस करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एक सर्च इंजन है और गूगल बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद हैं
क्योंकि यह आपने यूज़र का पूरा ख्याल रखता है उनके सिक्योरिटी का हो या फिर उनकी किसी भी गोपनीय चीजों के बारे में लोगों तक जानकारी नहीं जाना चाहिए इस बारे में भी बहुत ज्यादा ख्याल रखता है
इसलिए इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सुरक्षित हैं और एंड्राइड मोबाइल में दोस्तों एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होने की वजह से हम गूगल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है गूगल के और भी सेवाओं का इस्तेमाल हम करते हैं जो कि बहुत ही सुरक्षित है
दोस्त आपको बता दें कि गूगल नहीं एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया है जो हमें फ्री में इतनी सारी सेवाओं का इस्तेमाल करने देता है तो चलिए कुछ और भी मुख्य पॉइंट है जिनको हम निम्नलिखित तरीके से जानते हैं
- गूगल एप्प्स सबसे ज्यादा सुरक्षित होते हैं
- आपकी पर्सनल जानकारी कही भी लीक नही होती हैं
- और गूगल अपनी बहोत सी सर्विस फ्री में हमे देता हैं
गूगल एप्प्स डाउनलोड कैसे करे
अभी तक आपको पता चल ही गया हैं कि google app ka naam kya hai तो चलिए अब हम जानते हैं कि गूगल के बाकी एप्प्स को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हो
आपको बता दे कि इनमें से कुछ एप्प्स आपको आपजे मोबाइल फ़ोन में पहले से ही मिल जाते हैं और कुछ एप्प्स को आपको डाउनलोड करना होता हैं
जिसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हो गूगल प्ले स्टोर भी आपके मोबाइल में पहले से उपलब्ध होता हैं चलिए जानते हैं आप कैसे गूगल एप्प्स डाउनलोड कर सजते हो
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल का इंटरनेट चालू करले और प्ले स्टोर को ओपन कर ले
- अब आप सर्च के ऑप्शन को क्लिक कर्जे वहा पर आप गूगल एप्प्स सर्च करे अब आपके सामने गूगल के सभी एप्प्स आ जाएंगे
- आपको जिस भी एप्प की जरूरत हैं उस पर क्लिक करे और डाउनलोड और इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले
आपने आज क्या सीखा
दोस्तो हम उम्मीद करते करते हैं अब आपको google app ka naam kya hai पता चल गया होगा और गूगल के बाकी एप्प्स के बारे में भी जानकारी मिल गयी होगी बाकी गूगल के बारे में आपकी क्या राय हैं हम नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तो और परिवार के लोगो साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे
और टेक्नोलॉजी मोबाइल और इंटरनेट के बारे में रोजाना कुछ नया जानने के लिए हमे ट्विटर , टेलग्राम , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो और जॉइन जरूर करे
यह भी जरूर पड़े