पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं | password ko hindi mein kya kahate hain
क्या आप जानते है password ko hindi mein kya kahate hain अगर नही जानते है और जानना चाहते हैं password kya hai
तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े इस पोस्ट में हम सिर्फ password ko hindi mein kya kahate hain
नही जानेंगे बल्कि password meaning in hindi , password kya hai ऐसे पासवर्ड से जुड़े
कई अन्य सवालों के जवाब भी आपको इस पोस्ट में मिलेंगे जिन्हें जानकर आप अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हो
इस पोस्ट हम क्यों लिख रहे है आप लोगो के लिए और आपको कयय जानना जरूरी है यह बताता देते हैं सबसे पहले
हम लोग हमारी रोजाना की ज़िंदगी मे ऐसे बहोत सारे शब्दो का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें हिंदी में क्या कहते हैं
यह हमें नही पता होता हैं इसके बावजूद लेकिन इनसे जुड़े कई सवालों को ias के एग्जाम और बहोत से कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछा जाता हैं
और अगर आप आज जान जाते हो कि पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं तो आप आगे आने वाले समय मे
कोई एग्जाम दो या फिर कोई आपसे पुछ ले कि पासवर्ड को क्या कहते हैं हिंदी में तो तब आप बड़े ही आसानी से इस सवाल का जवाब दे दोगे
यही नही बल्कि आज इस टेक्नोलॉजी के जमाने मे हम बहोत से social media का इस्तेमाल करते हैं
और अब तो हम अपने बैंक एकाउंट को अपने मोबाइल से एक्सेस कर सकते हो netbanking की मदद से
इन सभी जगह हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं मतलब सारा दिन पासवर्ड का हम कही न कही इस्तेमाल करते ही हैं
Password kya hai , पासवर्ड क्या होता हैं , what is password in hindi
जब हम किसी चीज़ को छुपाने के लिए किसी सीक्रेट कोड का इस्तेमाल करते है जो कोड सिर्फ हमे पता होता हैं हमारे अलावा किसी और
को पता नही होता वही पासवर्ड होता हैं जैसे अभी के समय की बात करे तो सोशल मीडिया हम सब इस्तेमाल करते हैं
उसमे हम हमारा एक एकाउंट भी बनाते हैं जिसे लॉगिन करने के लिए हमे पासवर्ड की जरूरत होती जो हम एकाउंट बनाते वक्त डालते हैं
password ko hindi mein kya kahate hain , password meaning in hindi
अगर हम बात करे password meaning की या पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है कि आपको बता दूं पासवर्ड को हिंदी में संकेत कहा जाता
आपको पता है इसका इस्तेमाल प्राचीन समय से ही किया जा रहा है अंग्रेजी शब्द पासवर्ड का अगर हिंदी भाषा में रूपांतरण करें तो इसे हिंदी में कूट शब्द कहा जाता है
आप इसे इस तरह समझ सकते हैं कि इसे कूट शब्द और संकेत शब्द भी कहा जाता है तो यही है पासवर्ड का हिंदी में अर्थ और आगे हम जाने के पासवर्ड के बारे में कुछ और अनोखी चीजें या फिर इस से रिलेटेड बहुत से क्वेश्चन हैं उन्हें हम क्लियर करेंगे
मजबूत पासवर्ड कैसे बनाते हैं
दोस्तों आज के समय में मजबूत पासवर्ड बनाना बहुत जरूरी है चाहे वो फिर सोशल मीडिया क्या अकाउंट का हो या फिर हमारा बैंक अकाउंट के लिए हो किसी भी जगह के लिए हमें एक मजबूत पासवर्ड की जरूरत बहुत ज्यादा होती है लेकिन मजबूत पासवर्ड कैसा होता है कितने अंको का होता है उसमें क्या-क्या होना चाहिए यह सब हमें पता नहीं होता तो चलिए दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप एक मजबूत पासवर्ड कैसे बना सकते हो
तो सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि अब जितना छोटा पासवर्ड रखोगे उसे हैक करना उतना ही आसान हो जाएगा तो आपको पासवर्ड लंबा रखना होगा इसके लिए आप 16 अंकों का पासवर्ड रख सकते हो 16 अंगों के पासवर्ड को हैक करने में हैकर को बहुत मेहनत मशक्कत करनी पड़ती है जिसके बाद भी यह पक्का नहीं है कि वह कर पाएगा या नहीं तो ऐसे मैं आपको 16 अंकों का पासवर्ड बनाना चाहिए
जिसमें दोस्तों कुछ अक्षर कैपिटल में होने चाहिए कुछ अक्षर स्माल लेटर में होने चाहिए और कुछ नंबर होने चाहिए और कुछ सिंबॉल्स का आप इस्तेमाल कर सकते हो और इन सब को मिलाकर आपके पासवर्ड के वर्ल्ड की क्वांटिटी 16 होनी चाहिए जिसके बाद आपका पासवर्ड बहुत ज्यादा मजबूत हो जाता है अगर आपका पासवर्ड छोटा है तो कृपया करके अभी के अभी अपने पासवर्ड को बढ़ा करें और मजबूत बनाएं
रिटाइप पासवर्ड का मतलब क्या होता है , retype password meaning in hindi
रिटाइप पासवर्ड का इस्तेमाल तो वैसे ज्यादा जगह पर नहीं किया जाता है या रिटाइप पासवर्ड का इस्तेमाल सिर्फ हम किसी सोशल मीडिया साइट या कहीं पर भी हम ऑनलाइन अकाउंट क्रिएट करते हैं
हमारा तो वहां पर हम एक बार पासवर्ड कंफर्म करने के लिए रिटाइप पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है ताकि हम उस सिस्टम को बता सके कि यही हमारा पासवर्ड है
अगर हम आसान शब्दों में और कम शब्दों में अगर रिटाइप पासवर्ड के बारे में बताऊं तो एक बार हमने जो पासवर्ड डाल दिया उसे दोबारा डालना ही रिटाइप पासवर्ड कहलाता है
पासवर्ड हिंट का मतलब क्या होता है , Password hint meaning in hindi
आज के समय में हम बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं या फिर ऐसे बहुत से अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं
जहां पर हम पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं उसे लोगिन करने के लिए तो कई बार ऐसा होता है ना कि हमारे पास बहुत सारे अकाउंट होते हैं जिनके बहुत से पासवर्ड होते है
जिसकी वजह से हम कई बार पासवर्ड भूल जाया करते हैं तब हम पासवर्ड को याद करने के लिए किसी ना किसी ऐसी चीज को या फिर ऐसा वर्ड को याद करते हैं
जिससे हम अपने पासवर्ड को याद कर सके ऐसे ही वर्ड को पासवर्ड हिंट कहते हैं जिससे हमें अपना पासवर्ड याद आ जाता है
टेंपरेरी पासवर्ड का मतलब , टेंपरेरी पासवर्ड क्या होता है , temporary password meaning in hindi
जब हम कहीं अकाउंट बनाते हैं या फिर जिस भी जगह पर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं वहां पर कुछ समय के लिए हम किसी पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं और पासवर्ड डालते हैं उसे ही टेंपरेरी पासवर्ड कहते हैं
फॉरगेट पासवर्ड का मतलब , फॉरगेट पासवर्ड क्या होता है , Forgot password meaning in hindi
फॉरगेट पासवर्ड का इस्तेमाल हमें कई बार करना पड़ता है जब हम हमारे किसी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं
तो हमें नए पासवर्ड बनाने के लिए फॉरगेट पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है यह ऑप्शन हमें किसी भी अकाउंट को लॉगइन करने वाले पेज के जस्ट नीचे ही दिया होता है
फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन जिस पर क्लिक करके हम अपना एक नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं नया पासवर्ड बना सकते अगर हम पुराना पासवर्ड भूल चुके हैं
तो अगर हम सिंपल सी बात करें तो फॉरगेट पासवर्ड का मतलब होता है एक नया पासवर्ड बनाना या पासवर्ड भूल गए हैं
वैसे इसका हिंदी में अर्थ कि अगर हम बात करते उसका मतलब होता है पासवर्ड भूल गए हैं
जनरेट पासवर्ड का मतलब , जनरेट पासवर्ड क्या होता है , generate password meaning in hindi
बहुत ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अकाउंट बनाते हैं तो हमें एक पासवर्ड बनाने का ऑप्शन दिया जाता है
जहां पर लिखा होता जनरेट पासवर्ड अब हम बात करें इसके मीनिंग की तो इसका मतलब होता है हिंदी में पासवर्ड बनाओ
FAQ’s password से जुड़े सवाल
Q.1 रीएंटर पासवर्ड का मतलब re enter password meaning in hindi
Ans :- रीएंटर पासवर्ड का मतलब होता है पासवर्ड दोबारा डालें
Q.2 पासवर्ड को मराठी में क्या बोलते हैं , password meaning in hindi
Ans :- पासवर्ड को मराठी में संकेतशब्द कहते हैं
Conclusion
आज हमने इस पोस्ट में जाना की password ko hindi mein kya kahate hain साथ ही पासवर्ड से जुड़े कई अन्य सवालों के जवाब भी जाने हैं हम उम्मीद करते हैं
आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा आपका क्या राय है इस पोस्ट के बारे में हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं
और साथ ही इस जानकारी को सिर्फ अकेले तक सीमित ना रखें इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पासवर्ड के बारे में पता चल सके
ऐसी ही जानकारी रोजाना जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे :- Join now