TSP Full Form in Hindi : टी.एस.पी. क्या होता हैं पूरी जानकारी
TSP Full Form in Hindi : टी.एस.पी. क्या होता हैं पूरी जानकारी
आज का हमारा ये टॉपिक TSP से सम्बंधित हैं जिसमें हम आपको TSP का full form क्या होता हैं इसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं
अधिकतर लोग इस से सम्बंधित जानकारी वा सवाल पूछते रहते है यह क्या होता हैं वा इस शब्द का इस्तेमाल कंहा और किसलिए किया जाता हैं वा TSP ka पूरा नाम क्या हैं इन सबके बारे मे हम आज आप को हमारे इस पोस्ट में बताएंगे
अगर आप लोगो को इस TSP के बारे में अगर कोई भी जानकारी नहीं है तो दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको TSP की पूरी जानकारी देंगे वा आज का हमारा ये आर्टिकाल आप लोगो के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होने वाला है
क्युकी आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से TSP क्या है वा TSP ka full form क्या है हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इस के लिए आपको हमारा ये आर्टिकल पूरा पड़ना होगा ताकि आपको TSP क्या है वा इस का full form क्या है आप अच्छे से जान सको
TSP full form in hindi , टीएसपी फुल फॉर्म क्या है
TSP क्या है इस के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की TSP का पूरा नाम क्या है
इसलिए हम आपको इसके बारे में बता रहे है ताकि आपको इस का पूरा नाम पता चल सके
Tsp का फुल फॉर्म tribul sub plan होता हैं
इसे हिंदी में जनजाति उप योजना भी कहा जाता है
वा इसे GOVT OF INDIA के द्वारा Launch किया गया हैं
TSP क्या होता है
जैसा कि आप जानते है की हमने आपको पहले बताया है की इसे GOVT OF INDIA के द्वारा Launch किया गया था वा हर एक देश का यह लक्ष होता है की वह देश का संतुलित विकाश कर सके वा आर्थिक विकाश कर सके
इसके लिए राजनीति के अनुसार योजनाएं लाती है लेकिन देश के आजादी के 25 सालो के बाद भी निति निर्माताओं को यह बात का अहसास होने लग गया था की कई अनुसूचित जन जातियों का कोई भी विकाश नही हो पाया है
उसके बाद भी कई अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगो के विकास के लिए सरकार द्वारा TSP की शुरुवात की गई TSP को उप जन जाति योजना भी कहा जाता है
व इस plan के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा जो सुविधा उपलब्द की जाती थी वह सुविधा वा योजना अब राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा का उपयोग किया जाता है
वा TSP के अंतर्गत हर एक परिवारों को सरकारी कार्यो में विशेष प्रकार के लाभ प्राप्त होते है वा इस के साथ हिउन्हे सरकारी नौकरिया भी दी जाति है ताकि इस जाति वर्ग का आगे आर्थिक विकास हो सके
TSP के मुख्य उद्देश्य क्या है
इस योजना को प्रारम्भ करने के पीछे कई सारे उद्देश्य है
जिस के बारे में हम आज आपको एक एक करके विस्तार से बताएंगे
- बेरोजगारी वा गरीबी में कमी लाना
- अनुसूचित जाति वा जनजाति के कल्याण में मानव संसाधन का विकास करना
- पर्याप्त शैक्षिक व स्वास्थ्य सेवा आदि प्रदान करके अनुसूची जन जाति के हित में मानव संसाधन का विकास करना
- अनुसूचित जनजाति के लिए किसी भी प्रकार के उत्पीड़न वा सोसन के खिलाफ वित्तीय वा शारीरिक सुरक्षा प्रदान की गई
इस के अलावा भी कई अन्य प्रकार के कारण थे जिस के ली भी TSP प्रारम्भ किया गया था
TSP-NON TSP AREA क्या होता हैं
TSP का मतलब Tribal Sub Area Plan होता है राज्यस्थान के वह गाँव जिसमे 50% से भी अधीक संख्या में आदिवासी लोग रहते है उन क्षेत्र को TSP क्षेत्र घोषित किया गया था भारत सासन में (5697 ) राज्यस्थान के गावों को TSP AREA घोषित किया गया था
जो लोग इस TSP AREA में आते है है उन लोगो को विशेष प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते है रोजगार वा व्यवसाय इतियादी में आरक्षण भी प्रदान किया जाता है इस के अलावा भी कई ऐसे योजनाएं बनाई गई है जिस के द्वारा TSP AREA का प्रमुख रूप से विकास हो सके
TSP क्षेत्र किसे कहते है
TSP क्षेत्र उसे कहते जँहा 50% से भी अधीक जन संख्या मे आदिवासी निवास कर ते है उस क्षेत्र को TSP क्षेत्र कह जाता वा गांव को सरकार द्वारा TSP (Aera) वा क्षेत्र घोषित किया जाता है जिसे TSP (AERA) वा क्षेत्र काह जाता है वा भारत सरकार द्वारा अब तक (5697) TSP AERA घोसीत किया गया है
Non TSP Area meaning in Hindi , non tsp full form in hindi
अभी ऊपर हमने जाना कि टीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं अब हम जानेंगे कि non tsp area meaning in hindi और non tsp full form in hindi जानेंगे
अभी हमने ऊपर बताया कि टीएसपी का फुल फॉर्म tribal sub plan होता हैं अब इसमें बस थोड़ा सा बदलाव हैं
Non tsp full form in hindi :- गैर ट्राइबल सब प्लान होता हैं
Non tsp area meaning in hindi – non tsp area का मतलब होता हैं जिन एरिया में टीएसपी लागू नही किया गया है वह एरिया non tsp area होता हैं
Non tsp area in rajasthan
सबसे पहले आपको एक बार फिर से बात देते है जो हमने ऊपर बताया है कि जिस एरिया में 50% से ज्यादा आदिवासियों की जनसंख्या होती हैं उन एरिया को टीएसपी एरिया घोसित कयय जाता हैं
राजस्थान में 5 जिलों को छोड़कर बाकी सब non tsp area है इसीलिए हमने आपको पहले ही बता दिया कि टीएसपी एरिया कितने है राजस्थान में जिससे आपको समझने में आसानी हो गयी होगी
Tsp and non tsp difference in hindi
क्या आपको पता है टीएसपी और नॉन टीएसपी में क्या अंतर हैं नही पता है तो चलिये जानते है इन दोनों में क्या अंतर हैं
आपको बता दे टीएसपी और नॉन टीएसपी में ज्यादा अंतर नही है एयर इसको समझना भी बड़ा आसान हैं
टीएसपी का फुल फॉर्म ट्राइबल सब प्लान होता हैं और इसका मतलब वह एरिया जहा पर 50 % से ज्यादा आदिवासी निवास करते हैं
नॉन टीएसपी वह एरिया होता हैं जिसे टीएसपी घोसित नही किया जाता है जहाँ पर आदिवासियों की जनसंख्या 50% से बहुत कम होती हैं वह एरिया नॉन टीएसपी एरिया कहलाता हूं बस इतना ही अंतर है टीएसपी और नॉन टीएसपी में
Tsp के अन्य फुल फॉर्म
आप सभी लोगो को पता है कि किसी भी स्पेलिंग के कई फुल फॉर्म होते हैं वैसे ही tsp के भी कई अन्य फुल फॉर्म हैं जिनके बारे में पता होना चाहिए
वैसे tsp का ज्यादा इस्तेमाल trible sub plan के लिए किया जाता हैं मतलब इसका फुल फॉर्म तो यही हैं लेकिन बाकी की जगह पर इस्तेमाल करने पर क्या फुल फॉर्म होता हैं यह भी जान लो
Tsp full form in medical in hindi , टीएसपी का फुल फॉर्म मेडिकल में
Tsp का फुल फॉर्म मेडिकल फील्ड में tropical spastic paraparesis होता हैं
Tsp full form in cooking , कुकिंग में टीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
कुकिंग में भी टीएसपी का बहोत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और कुकिंग में इसका फुल फॉर्म teaspoon होता हैं
Tsp full form in computer , कंप्यूटर में टीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
क्रॉस सेक्शन और पैनल डेटा मे कमोंली इस्तेमाल किया जाने वाला वर्ड हैं tsp और इसका कंप्यूटर में फुल फॉर्म time series processor होता हैं
टीएसपी का बैंकिंग में क्या मतलब होता हैं ( tsp meaning in banking in hindi )
टीएसपी का बैंकिंग में फुल फॉर्म :- तकनीकी सेवा प्रदाता
Tsp full form in banking :- technical service providers
तकनीकी सेवा प्रदाता क्या होता हैं
तकनीकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) वित्तीय डेटा को सुरक्षित रूप से प्रावधान करने के लिए विनियमित प्रदाताओं के साथ सहयोग करते हैं जो खुले बैंकिंग-सक्षम उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देते हैं।
दूरसंचार में टीएसपी का फुल फॉर्म ( tsp full form in telecom )
दूरसंचार में टीएसपी का फुल फॉर्म :- दूरसंचार सेवा प्राथमिकता
Tsp full form in telecom :- Telecommunications Service Priority
एयरलाइन्स में टीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं ( tsp full form in airlines )
एयरलाइन्स में टीएसपी का फुल फॉर्म :- टेस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर होता हैं
TSP एक संक्षिप्त नाम है जिसे अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन – ICAO द्वारा स्थापित किया गया है, जो उड़ान चालक दल और हवाई यातायात नियंत्रकों की भाषा प्रवीणता आकलन के उद्देश्य से विशेष रूप से अधिकृत संगठन को संबोधित करता है। TSP का मतलब टेस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर है
मिलिट्री में टीएसपी का फुल फॉर्म ( tsp full form in military )
मिलिट्री में टीएसपी का फुल फॉर्म :- बचत बचत योजना होता हैं
Tsp full form in military :- Thrift Savings Plan
बचत बचत योजना (टीएसपी) एक संघीय सरकार द्वारा प्रायोजित सेवानिवृत्ति बचत और निवेश योजना है। यह उसी प्रकार की बचत और कर लाभ प्रदान करता है जो कई निजी निगम अपने कर्मचारियों को “401 (के)” योजनाओं के तहत प्रदान करते हैं।
कृषि में टीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं ( Tsp full form in agriculture )
कृषि में टीएसपी का फुल फॉर्म :- ट्रिपल सुपरफॉस्फेट होता हैं
Tsp full form in agriculture :- triple superphosphate
ट्रिपल सुपरफॉस्फेट (टीएसपी) पहले उच्च-विश्लेषण फॉस्फोरस (पी) उर्वरकों में से एक था जो 20 वीं शताब्दी में व्यापक रूप से उपयोग किया गया था। तकनीकी रूप से, इसे कैल्शियम डाइहाइड्रोजन फॉस्फेट और मोनोकैल्शियम फॉस्फेट के रूप में जाना जाता है
इंजिनीरिंग में टीएसपी का फुल फॉर्म क्या होता हैं ( tsp full form in engineering )
इंजीनियरिंग में टीएसपी का फुल फॉर्म :- ट्यूबलर स्टील पोल होता हैं
Tsp full form in engineering :- Tubular Steel Pole
Ntsp full form in hindi | एन टी एस पी का फुल फॉर्म क्या होता हैं
NTsp full form in hindi :- non tribal sub plan
एन टी एस पी का फुल फॉर्म :- गैर ट्राइबल सब प्लान होता हैं
tsp full form video
Tsp के बारे में पूछे हाने वाले सवाल FAQ’s
Q.1 टीएसपी क्षेत्र में कौन-कौन से जिले आते हैं
Ans :- अब तक डूंगरपुर-बांसवाड़ा पूर्ण, उदयपुर, सिरोही और प्रतापगढ़ के कुछ गांवों को ही टीएसपी में शामिल किया था, लेकिन दायरा बढ़ाने के साथ ही मौजूदा टीएसपी में 4 जिले पाली, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, सिरोही को जोड़ दिया है।
Q .2 राजस्थान में टीएसपी कब लागू हुआ
Ans :- राजस्थान में टीएसपी 16 जून 2013 को लागू हुआ था
Q . 3 टीएसपी एरिया कैसे घोसित होता हैं
Ans :- जिन गाँव और जिलों में आदिवासी समुदाय के लोगो की जनसंख्या 50 प्रतिसत से अधिक होती हैं उन क्षेत्र को टीएसपी एरिया घोसित किया जाता हैं
Calculation:- इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि TSP क्या होता है वा TSP ka full form in hindi – tribul sub plan होता है इस के बारे में हमने हमारे आर्टिकाल के माध्यम से TSP के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है हमें उम्मीद है की हमारे आर्टिकल द्वारा आपको दी गई जानकारी पसंद आई हो वा अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्त के साथ शेयर जरूर करे वा इस से सम्बंधित जानकारी वा कुछ भी पूछना चाहते हो तो comment करके भी पूछ सकते हो
यह भी जरूर पड़े :-