डिजीटल फोटोग्राफी की मांग बढ़ी हम आपसे जिस बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, वो है मोबाइल से फोटो खींचकर उनकी बिक्री करने का काम. डिजीटल मीडिया के बढ़ते दौर में डिजीटल फोटोग्राफी की मांग बढ़ी है. ऐसे में आपका क्लिक किया गया फोटो लाखों रुपये में भी बिक सकता है.