हेलो दोस्तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे zpd का फुल फॉर्म क्या होता है ( zpd full form in hindi ) और साथ ही इससे जुड़े और भी कई अन्य सवाल हैं

जैसे zpd क्या है और सबसे जरूरी zpd का सिद्धांत क्या है आपको बता दे zpd को व्यगोत्स्की का सिद्धांत भी कहा जाता हैं

Zpd का संबंध हमारे मनोविज्ञान से होता हैं इसका बड़ा असर होता हैं किसी चीज़ को सीखने में

Zpd full form in hindi

Table of Contents

Zpd का फुल फॉर्म क्या है , zpd full form in hindi

Zpd का फुल फॉर्म zone of proximal development होता हैं इस शब्द को russian भाषा से लिया गया हैं आपको बता दे zpd को हिंदी में निकटवर्ती विकास का क्षेत्र या समीपस्थ विकास का क्षेत्र कहते हैं

Zpd क्या है इन हिंदी , zone of proximal devlopment in hindi

समीपस्थ विकास ( zone of proximal devlopment ) का क्षेत्र एक शिक्षार्थी की सहायता के बिना वह क्या कर सकता है, और अधिक ज्ञान या विशेषज्ञता वाले किसी व्यक्ति के समर्थन से वे क्या कर सकते हैं,

इसके बीच की दूरी को ( zpd ) कहते है। अपने जीवन के अंतिम तीन वर्षों के दौरान मनोवैज्ञानिक लेव वायगोत्स्की द्वारा अवधारणा को पेश किया गया था, लेकिन पूरी तरह से विकसित नहीं किया गया था

Zpd सिद्धांत क्या है , वाइगोत्सकी का सिद्धांत इन हिंदी

हम इसे ऐसे समझ सकते है किसी विद्यार्थी के सीखने के संभावित क्षेत्र को संक्षेप में ZPD भी  कहते हैं इसके बारे में व्यगोत्स्की का कहना हैं

की किसी व्यक्ति के द्वारा किसी समस्या का समाधान निकलने की क्षमता के द्वारा होने वाले वास्तविक विकास के स्तर और किसी एक्सपर्ट व्यक्ति के मदद से होने वाले विकास के बीच का अंतर ही निकटवर्ती विकास के क्षेत्र को निर्धारित करता हैं

Zpd के बारे में पूछे जाने वाले अन्य सवाल FAQ’s

Q . 1 सामाजिक विकास का सिद्धांत किसने दिया , zor सिद्धान्त किसने दिया

Ans :- लिव वाइगोत्सकी ने दिया था

Conclusion of zone of proximal development in hindi

मुझे उम्मीद हैं आपको zpd full form in hindi का यह पोस्ट समझ आया होगा और अब आपको zpd के बारे में पता हो गया होगा तो अपनी राय नीचे कमेंट में जरूर बताएं

साथ ही इसे अपने दोस्तों और फैमिली वालो ले साथ और सोशल मीडिया फेसबुक , ट्विटर , व्हाट्सएप्प , और टेलीग्राम पर शेयर जरूर करे

यह भी जरूर पड़े :-

शेयर जरूर करे
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
facebook page (Join Now) Join Now

By Pankaj

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x